जगदगुरु शंकराचार्य के सान्निध्य में पंचागों की एकरूपता की घोषणा संभव

इन्दौर में विप्र बंधुओं का शंखनाद



 


परशुराम महासभा का विराट महासमागम 28-29 दिसंबर को


 


श्री परशुराम महासभा इन्दौर द्वारा 28-29 दिसंबर को ब्रह्म समागम का आयोजन किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम जगदगुरु शंकराचार्य, स्वामी स्वरूपानंदजी सरस्वती के सान्निध्य में सम्पन्न होने के पूरे प्रयास चल रहे हैं। उनकी लिखित स्वीकृति आना शेष है। इस दौरान देश के ख्यातनाम पंचांग निर्माताओं की उपस्थिति में पंचांग भेद पर अंतिम निर्णय भी होगा। दो तिथि, दो पर्व, दो उत्सव वाले भेद की विस्तृत रिपोर्ट सत्र प्रभारी पं. विजय अडीचवाल द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। अन्य सत्रों में युवा, उद्योग, शिक्षा, रोजगार से संबंधित शासन की नीतियों, उपलब्ध अवसरों के लाभ से उद्योगपति, शिक्षाविदों और वित्तीय संस्थानों के अधिकारी मार्गदर्शन देंगे। तीसरा सत्र मातृ शक्ति सम्मेलन होगा। जिसमें कुटीर एवं गृह उद्योग से संबंधित विशेषज्ञ योजनाओं के लाभ एवं ऋण सुलभता पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों का सम्मान, परिचय तथा वर्तमान परिदृश्य में उनकी भूमिका से अवगत कराया |